रायपुर। कोरोना ने इस बार स्वतंत्रता दिवस को भी निगल लिया है। ऐसा पहली बार होगा, जब न तो ऑफर की बहार आई है, न ही इस बार मिठाई की दुकानों को सुबह खुलने का मौका मिला। माॅल्स, मल्टीप्लेक्स और पर्यटल स्थल भी इस बार गुलजार नहीं होंगे। कई सेक्टरों में इस बार करोड़ों का कारोबार प्रभावित होगा। ज्यादातर मोबाइल का कारोबार ही होता है। इसी के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स के आइटम बिकते हैं। मिठाई का कारोबार भी इस बार पांच करोड़ से ज्यादा का प्रभावित होगा। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम भी सीमित ही होंगे।
स्वतंत्रता दिवस पर नवरात्रि और धनतेरस की तरह तो ऑफर की उतनी बहार नहीं आती, लेकिन फिर भी ऑनलाइन कंपनियों इस मौके को भी भुनाने से नहीं चूकती हैं। ऐसे में मोबाइल का कारोबर बहुत ज्यादा हो जाता है। एक तरफ जहां ऑनलाइन कारोबार होता है, वहीं ऑफलाइन भी इसका कारोबार होता है, लेकिन इस बार कोरोना के चलते ऑनलाइन कंपनियों की तरफ से भी स्वतंत्रता दिवस की ज्यादा सेल के ऑफर नहीं आए हैं। काफी कम ऑनलाइन और ऑफलाइन ऑफर हैं।
मोबाइल का सौ करोड़ का कारोबार स्वतंत्रता दिवस सेल की बात करें तो इसमें मोबाइल का कारोबर ही पहले नंबर पर रहता है। एक तरफ इसकी प्रदेश में जहां ऑनलाइन 50 से 60 करोड़ की सेल हो जाती है, वहीं ऑफलाइन में भी इसका अच्छा कारोबार हो जाता है। मोबाइल कारोबारी राजेश वासवानी का कहना है, पिछले साल की बात करें तो पूरे प्रदेश में ऑफलाइन करीब 40 करोड़ का व्यापार हुआ था। इसी के साथ इलेक्ट्राॅनिक आइटमों में एलईटी टीवी और कंप्यूटर जैसे गैजेट की ब्रिकी होती है। इस बार कुछ कंपनियों के इसके लिए ऑफर आए हैं, पर इसका कारोबार ज्यादा होने की उम्मीद नहीं है। ऑटोमोबाइल्स के बारे में मनीष सिंघानिया का कहना है, लोग वाहन खरीदने के लिए मुहूर्त देखते हैं, ऐसे में इसका कारोबार गणेश चतुर्थी, नवरात्रि, धनतेरस के समय ज्यादा होता है। लोग 15 अगस्त पर वाहन नहीं लेते हैं।
मिठाई में पांच करोड़ का फटका ऐसा पहली बार हो रहा है, जब स्वतंत्रता दिवस पर मिठाई दुकानों को सुबह खोलने की मंजूरी नहीं है। यही वजह है कि मिठाई काराेबारियों ने इस बार ऑर्डर भी नहीं लिए हैं। कारोबारियों का कहना है, मिठाई का कारोबार सुबह को सात से आठ बजे तक का ही होता है। राजधानी रायपुर के साथ कई जिलों में लॉकडाउन के बाद मिठाई दुकानों को सुबह 11 बजे से खुलने की मंजूरी दी गई है। ऐसे में व्यापार होगा ही नहीं।