नई दिल्ली। 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के कुछ मिनटों बाद ही भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को गुड बॉय कह दिया है। कोरोनावायरस के कारण इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से होनी है। हालांकि, इससे पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स के इन दोनों धुरंधरों ने संन्यास का ऐलान कर सबको चौंका दिया है।
बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले सुरेश रैना ने साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ महज 19 साल की उम्र में वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। रैना भारत की तरफ से टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में शतक बनाने वाले पहले भारतीय हैं। हालांकि, सुरेश रैना को वनडे में डेब्यू के 5 साल बाद 2010 में पहला टेस्ट मैच खेलने मिला था। रैना ने श्रीलंका के खिलाफ ही अपना पहला टेस्ट मैच खेला था।
सुरेश रैना ने अपने ऑफिशियरल इंस्टाग्राम से केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, अंबाती रायडू, कर्ण शर्मा और मोनू सिंह के साथ वाली एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्हें अपने संन्यास का ऐलान किया।
रैना ने सीधे-सीधे संन्यास शब्द का इस्तेमाल किए बिना इंस्टाग्राम पर लिखा, “माही भाई आपके साथ भारतीय टीम में खेलने का अनुभव काफी शानदार रहा है. मैं मन पूरी तरह से सम्मान से भरा हुआ है. इसके साथ इस फेहरिस्त में मैं भी आपको ज्वाइन कर रहा हूं. थैंक्यू इंडिया, जय हिंद
https://www.instagram.com/p/CD6d3QChY-V/?igshid=kqrr2ekhay1q
रैना लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2018 में भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के दौरान खेला था। इसके बाद से ही वो टीम में अपनी जगह नहीं बना पा रहे थे।
बीते दिनों सुरेश रैना एक बयान भी सुर्खियों में आया था जिसमें उन्होंने बीसीसीआई द्वारा भारतीय क्रिकेटर्स को विदेशी लीग में नहीं खेलने देने की पॉलिसी पर सवाल उठाए थे।