रतनपुर। बिलासपुर जिले के रतनपुर क्षेत्र अंतर्गत गांव में शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार के दिन एक नाबालिग लड़की को कुछ लोगों ने अगवा कर लिया था। अगवा करने वालों ने पहले उसे शराब पिलाई, उसके बाद बारी-बारी से उसकी अस्मत लूटी। इस घिनौनी वारदात का वीडियो भी बनाया गया था। इसके बाद उस नाबालिग को अधमरे हाल में छोड़कर चार आरोपी भाग निकले थे, जिसे सप्ताहभर के भीतर पुलिस ने धर दबोचा है।
इस मामले की की रिपोर्ट पीड़िता और उसकी मां ने रतनपुर थाना पहुंचकर दर्ज करायी थी। इस हैवानियत पर रतनपुर पुलिस ने संजीदगी के साथ ध्यान दिया और आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने बताए गए हुलिए के आधार पर मुख्य आरोपी के साथ उसके साथी को भी गिरफ्तार कर थाना ले आई है। जहां पर उनके खिलाफ धारा 363, 376 आईपीसी 4,6 पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
सामान लेने निकली थी नाबालिग
रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कि रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में शुक्रवार को 14 वर्षीय नाबालिग अपने घर से कुछ सामान लेने के लिए रात 08 बजे गई। तब देखा कि किराना दुकान बंद हो गया है। जिसके चलते वह थोड़ी आगे दूसरे किराना दुकान में सामान लेने के लिए जा रही थी। अभी किराना दुकान वह पहुंची भी नहीं थी कि पीछे की ओर से सनील यादव उर्फ सुनील यादव पिता धर्मेंद्र यादव उम्र 20 वर्ष पण्डरा पथरा मुख्य आरोपी और उसका दोस्त योगेश कुमार पोर्ते पिता श्रवण कुमार पोर्ते उम्र 20 वर्ष पण्डरा पथरा निवासी एक बाइक में सवार होकर नाबालिग के पास पहुंचे और मुंह दबाकर तथा हाथ पकड़कर जबरदस्ती बाइक में बैठा कर रात करीब 08 बजे सुनसान बारीडीह के खेत में ले गए। जहां पर दोनों आरोपियों ने बारी-बारी से उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। इस घटना के बाद आरोपी उसे खेत में ही गंभीर अवस्था में छोड़कर रात एक बजे फरार हो गए। किसी तरह से नाबालिग अपने घर लड़खड़ाते हुए रात दो बजे पहुंची। जहां पहुंचते ही बेहोश होकर वह अपने घर में गिर गई। तब परिजनों ने उसे गंभीर अवस्था में देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में ले जाकर भर्ती कराया।
हुलिए के आधार पर दबोचे गए
इस बीच पूरी रात वह बेहोश रही। सुबह 07 बजे जब उसे होश आया। तब डाक्टरों के द्वारा इस मामले की सूचना रतनपुर पुलिस को दिया गया। जिसके बाद पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में पहुंची। जहां पर पूछताछ के उपरांत प्रार्थिया की रिपोर्ट पर रतनपुर पुलिस 363, 376 आईपीसी 4,6 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई। पीड़िता आरोपियों में से एक को पहचानती थी। पुलिस ने हुलिए के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की। बताया जाता है कि इस मामले का आरोपी बिलासपुर में काम करता है जिसे पकड़ने के लिए रतनपुर पुलिस की एक टीम बिलासपुर गई थी। वहीं आरोपी के एक रिश्तेदार को भी पहचान के लिए ले गई थी। साथ में नाबालिग के परिजन भी थे जिन्होंने आरोपियों का शिनाख्त की।