डेस्क। कहावत है की पूत के पाव पालने मे नजर आते है, ऐसा ही कुछ हुआ 5 साल की संजना के साथ। जिस उम्र में बच्चे खिलौनों से खेला करते हैं , उस उम्र में नन्ही संजना ने कुछ ऐसा कर दिखाया ,जिसे देखकर हर कोई हैरान है। जी हाँ इस 5 साल की बच्ची ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिना रुके सिर्फ 13 मिनट में 111 तीर चलाए , और आपको बता दें की आज तक किसी प्रोफेशनल तीरंदाज ने भी आज तक ऐसा रिकॉर्ड नहीं बनाया है।
2 साल 9 महीने में स्टार्ट की थी ट्रेनिंग –
वैसे तो तीरंदाजी के लिए 5 साल की उम्र से बच्चों की ट्रेनिंग स्टार्ट होती है , पर चेन्नई की संजना ने मात्र 2 साल 9 महीने की छोटी सी उम्र में अपने से बड़े धनुष को थाम लिया, 5 साल की उम्र तक तो इस बच्ची ने कई मैडल अपने नाम कर लिए।
बता दें की संजना इस दुनिया की एक मात्र ऐसी बच्ची है , जिसने 13 मिनट में 111 तीर चलाये हैं, और इस दौरान संजना ने 15 सेकंड के UP – DOWN POSITION में भी तीरंदाज़ी का करतब दिखाया।
संजना की इस उपलब्धि पर ट्रेनर शिहान ने कहा –
” आमतौर पर दुनिया और किसी भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में एक ट्रेंड तीरंदाज 4 मिनट में 6 तीर चलाता है, इसका मतलब हुआ कि 20 मिनट में ऐसे प्रोफेशनल तीरंदाज 30 तीर चला पाते हैं लेकिन वो बच्ची 13 मिनट में 111 तीर चलाती है। ”
उन्होंने आगे कहा, ” संजना ने अद्भुत रिकॉर्ड बनाया है। हम इसकी मान्यता के लिए इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को भेजेंगे। कोच ने कहा, संजना में तीरंदाजी को लेकर गजब जज्बा है और वो 10 साल की उम्र तक हर स्वतंत्रता दिवस पर एक-एक रिकॉर्ड बनाएगी। ”
ट्रेनर शिहान ने संजना को ओलम्पिक 2032 के लिए तैयार करने की बात भी की ।