रायपुर। राजधानी में होर्डिंग और बैनर से पूरा शहर पटा है। बिल्डर्स और कंपनियों पर वर्तमान में तकरीबन साढ़े पांच करोड़ रुपये का होर्डिंग कर बकाया है। बकायेदारों से निगम वसूल नहीं पा रहा है, जबकि महापौर ने नगर निवेश विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर सभी बकायादारों की कुंडली तैयार उन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। उसके बाद निगम के अधिकारियों की नींद टूटी है। सोमवार को नगर निवेश विभाग के बड़े बकायादार मेसर्स एएसए की होर्डिंग काटने की कार्रवाई की है।
ALSO READ – घायल होने से बाल-बाल बचे सिंधिया, शाही सवारी के दौरान रामघाट पर गिरी सीमेंट की रैलिंग
महापौर ने अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देशित किया था कि साल 2018 -19 के बड़े बकायादारों पर अभियान चलाकर तत्काल कार्रवाई की जाए। वहीं 2019-20 के नगर निवेश विभाग के सबसे बड़े बकायेदार मेसर्स एएसए कंपनी प्रबंधन पर अगले तीन दिनों के भीतर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही वर्ष 2019-20 के जिन बकायादारों पर कार्रवाई की गई, उनकी सूची मांगी थी। इस दौरान नगर निवेश विभाग के अधिकारियों ने बताया था कि होर्डिंग कंपनी के सदस्यों ने वर्ष 2018-19 की बकाया राशि का भुगतान अगस्त 2020 में करने एवं 2019 -20 की बकाया राशि का भुगतान लॉकडाउन होने के कारण किस्त में करने की स्वीकृति देने की मांग की है।
ALSO READ – BREAKING : महापौर आये कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप, बड़े आफिसर और विधायक को होना होगा क्वारंटीन
आज निगम ने की कार्रवाई
सोमवार को नगर निगम रायपुर मुख्यालय नगर निवेश विभाग उड़नदस्ता द्वारा राजधानी शहर के देवपुरी स्थित सिद्धार्थ इलेक्ट्रानक दुकान के ऊपर छत पर लगी नगर निगम नगर निवेश विभाग के बड़े बकायादार मेसर्स एएसए की होर्डिंग को मजदूरों की सहायता से अभियान चलाकर काटने की कार्रवाई की गई। विगत दिनों नगर निगम रायपुर के महापौर ने नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग अध्यक्ष श्रीकुमार मेनन के साथ नगर निवेश विभाग की बैठक के दौरान नगर निवेश विभाग के सबसे बड़े बकायादार मेसर्स एएसए कंपनी प्रबंधन पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उसके बाद नगर निवेश विभाग मुख्यालय उड़नदस्ता द्वारा देवपुरी बाजार में छत पर लगी मेसर्स एएसए की होर्डिंग को मजदूरों की सहायता से काटने की कार्रवाई की गई।