- तेंदुपत्ता संग्राहकों को मिलेगा बोनस
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार ने किसान न्याय योजना की शुरूआत 21 मई से की है। अब इसकी दूसरी किश्त 20 अगस्त को किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। इसके बाद दो किश्त और शेष रहेंगे, जिसकी घोषणा सरकार आने वाले दिनों में करेगी। इस दूसरी किश्त में प्रदेश के 19 लाख किसानों के खाते में 1500 करोड़ रुपए ट्रांसफर होगा, तो तेंदुपत्ता संग्राहकों को 250 करोड़ के बोनस का आवंटन सरकार करेगी।
विदित है कि भूपेश सरकार ने प्रदेश के किसानों को धान का समर्थन मूल्य 2500 प्रति क्विंटल देने का वायदा किया था। केंद्र सरकार ने समर्थन मूल्य 1865 रूपए से बढ़ाने पर इंकार कर दिया, जिसके बाद भूपेश सरकार ने अंतर की राशि को न्याय योजना के तहत आवंटित करने का फैसला लिया। किसानों से किए वायदे के अनुरूप भूपेश सरकार ने चार किश्तों में किसानों को न्याय योजना का लाभ दिए जाने की बात कही है।
प्रदेश के 19 लाख किसानों को इस योजना के तहत प्रथम किश्त का भुगतान 21 मई को किया गया था, जिससे पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह सहित भाजपा के कई दिग्गज नेता भी लाभान्वित हुए थे। अब उसी प्रक्रिया के तहत दूसरी किश्त का भुगतान 20 अगस्त को किया जाएगा। इसके बाद दो किश्त और शेष रह जाएगी, उसके बाद किसानों को धान का वास्तविक समर्थन मूल्य प्राप्त हो जाएगा।