दिल्ली। माइक्रोमैक्स एक बार फिर से इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में वापसी करने को तैयार है। चाइनीज कंपनियों के सस्ते मोबाइल लॉन्च होने से घरेलु कंपनियां जैसे माइक्रोमैक्स, लावा और इंटेक्स को काफी नुकसान उठाना पड़ा था, जिसके चलते यह कंपनियां इंडियन स्मार्टफोन में कई पीछे छूट गई थी। लेकिन अब चीन से तनातनी और भारत में चीन प्रॉडक्ट्स बॉयकॉट होने का फायदा उठाने के लिए माइक्रोमैक्स एक बार फिर से इस गेम में एंट्री करने की योजना पर काम कर रही है।
हालांकि इस बार सरकार का सपोर्ट भी घरेलू मोबाइल कंपनियों को मिल रहा है। सरकार ने कंपनियों के लिए PLI स्कीम का अनाउंस किया है। अभी अपने गैजेट्स लांच करने का ये सबसे अच्छा मौका इसलिए भी है क्यूँकि अब फेस्टिवल सीजन शुरू होने वाला है और दिवाली में सबसे ज्यादा कमाई होती है, ऐसे में कंपनी अगले महीने यानी सितंबर में अपनी मोबाइल प्रॉडक्ट की रेंज को लॉन्च कर सकती हैं। कंपनी अपने इन स्मार्टफोन की रेंज को 15 हजार रुपये से कम के प्राइस सेगमेंट में लॉन्च करेगी। इन स्मार्टफोन को लेटेस्ट एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम और MediaTek Helio चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने पिछले काफी समय से कोई भी स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया है।
कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में iOne Note को लॉन्च किया था। कंपनी का यह स्मार्टफोन अभी भी ऑनलाइन 8,199 रुपये में लिस्टिड है। इस बार कंपनी अगर अच्छा डिवाइस लाने में कामयाब होती है तो निश्चित तौर पर एंटी चाइना सेंटीमेंट का फायदा कंपनी उठा सकती है। माइक्रोमैक्स के अलावा दूसरी कंपनी भी अपने फोन मार्केट में लॉन्च कर सकती है। हालांकि लावा ने हाल में भारतीय मार्केट में अपने नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है।