केशकाल। छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण का कहर तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश में 500 के करीब नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मौत के आंकड़ों का ग्राफ भी तेजी से ऊपर उठ रहा है। हालात को देखते हुए सरकार लोगों को ऐतिहाद बरतने की हिदायत दे रही है। इसके बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं। आम लोगो के साथ-साथ सरकारी कर्मचारी भी लगातार नियमों की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं। हद तो तब हो गई, जब सरकारी कार्यालय में ही नियमों को तार-तार कर दिया गया।
दरअसल केशकाल ब्लॉक के धनोरा हॉस्पिटल में हॉस्पिटल कर्मचारियों में एक महिला स्वास्थ्य कर्मी के जन्मदिन पर बर्थ डे पार्टी का आयोजन किया था। इस मौके पर कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया है। हॉस्पिटल परिसर में ही हॉस्पिटल स्टाफ ने डीजे लगाकर डांस किया है। इस पूरे कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सोचने वाली बात यह है कि जब पूरा मेडिकल स्टाफ नाच गाने में मस्त था तो भर्ती मरीजों और उपचार्थ आने वाले मरीजों का क्या हाल हुआ होगा? यह महज कल्पना किया जा सकता है। लेकिन यह तो तय है कि कोरोना का खतरा और उससे बरती जाने वाली सावधानियों को कुछ देर के लिए दरकिनार किया गया है।