मुंबई। SCAM 1992 – The Harshad Mehta Story Teaser: हर्षद मेहता, 1980 -90 के दशक में स्टॉक मार्केट का वो बेताज बादशाह जिसने स्ट़ॉक मार्केट की दशा ही बदल डाली। जी, हरशद मेहता वो नाम है जिसने इस देश में पांच हजार करोड़ रुपये का घोटाला किया, या यू कहें कि ये शख्स देश के तमाम शेयर होल्डरस के सपने और उनके पांच हजार करोड़ रुपये गबन कर गया।
देखते ही देखते भारतीय स्टेट बैंक से पांच हजार करोड़ रुपये निकाल लिए गए। इस पैसे का कोई हिसाब नहीं मिल रहा है। कहीं, दर्ज़ नहीं है कि पैसे किसे दिए गए। इसके बाद एक नाम सामने आता है हर्षद मेहता। धीरे-धीरे खुलासा होता है एक ऐसे घोटाले का, जो पूरे भारत के फाइनेशियल सिस्टम को हिला कर रख देता है। इसका कर्ताधरता बनता है ब्रोकर हर्षद मेहता है। इसी ब्रोकर की कहानी लेकर आ रहा है सोनी लिव।
सोनी लिव की वेब सीरीज़ ‘स्कैम 1992- द हर्षद मेहता स्टोरी’ आ रही है। हंसल मेहता की इस वेब सीरीज़ में इसी स्कैम की कहानी सुनाई जाएगी। सोनी लिव ने इसका टीज़र किया है। टीज़र में अप्रैल 1992 में टाइम्स ऑफ़ इंडिया के दफ्तर की कहानी दिखाई जा रही हैं। जिसमें एक बैंक कर्मचारी पत्रकार के सामने इस बात का जिक्र करता है कि कैसे बिना किसी लिखा-पढ़ी के पांच हज़ार करोड़ रुपये इधर-उधर कर देता है।
टीज़र में एक डायलॉग है- ‘जब जेब मनी हो, तब कुंडली शनि से फर्क नहीं पड़ता है। ये मेरी एस्ट्रालॉजी है।’ टीज़र की शुरुआत में शरीब हाशमी नज़र आते हैं। शरीब इससे पहले सोनी लिव की फेमस वेब सीरीज़ असुर का हिस्सा रह चुके हैं। वहीं, वह अमेज़न प्राइम वीडियो की वेब सीरीज़ द फैमिली मैन में मनोज बाजपेयी के साथ भी स्क्रीन शेयर कर चुके हैं। वहीं, इस वेब सीरीज़ में श्रेया धनवंतरी भी नज़र आने वाली हैं। वह पत्रकार सुचेता दलाल का किरदार निभा रही हैं। प्रतीक गांधी को दर्शक हर्षद मेहता के किरदार में देखेंगे।