उज्जैन। महाकाल की शाही सवारी में शामिल होने उज्जैन पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया एक हादसे में घायल होने से बाल-बाल बच गए। बाबा महाकाल की शाही सवारी का पूजन करने पहुंचे सिंधिया राणा जी की छतरी से रामघाट की ओर जा रहे थे, तभी उनके समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई. इसमें सीढ़ियों की एक तरफ की सीमेंट की रेलिंग टूटकर गिर गई।
ALSO READ – CORONA BREAKING : प्रदेश में आज मिले 372 नए कोरोना संक्रमित, 363 हुए डिस्चार्ज, 6 की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि
सीढ़ियों से उतरते समय समर्थकों की धक्का-मुक्की के दौरान एक सुरक्षाकर्मी ने गिरने से बचने के लिए अपना हाथ रेलिंग पर रख दिया था। रेलिंग यह भार सहन नहीं कर पाई और ढह गई। गनीमत यह रही कि रेलिंग सिंधिया के ऊपर नहीं गिरी। वह सीढ़ियों से उतरने के बाद उस जगह से कुछ ही दूरी पर खड़े थे, जहां रेलिंग टूटकर गिरी। इस घटना के बाद उन्होंने कुछ देर वहीं रुककर सबका कुशलक्षेम पूछा, इसके बाद अपने अगले पड़ाव के लिए रवाना हुए।