दुर्ग। जिले के रसमड़ा में संचालित कैनरा बैंक की शाखा में आज सुबह उस वक्त मौजूद तमाम लोगों की आंखे फटी की फटी रह गई, जब लोगों ने भीतर का नजारा देखा। बैंक के भीतर वहीं के कर्मचारी की लाश लटक रही थी, वह भी मैनेजर के केबिन के पास। बस, इतना देखना था कि लोगों के होश फाख्ता हो गए। फिर पुलिस को सूचना दी गई।
बताया जा रहा है कि फंदे में लटकती लाश किसी और की नहीं, बल्कि बैंक के चपरासी दुष्यंत यादव की है। सबसे पहले वही बैंक पहुंचता था और शटर उठाया करता था। बैंक के शेष कर्मियों के आने से पहले वह साफ-सफाई निपटा लिया करता था। आज समय पर जब बैंक नहीं खुला, लोग बाहर इंतजार कर रहे थे। बैंक मैनेजर जब अपने समय पर पहुंचे, तब भी शटर बंद देखकर हैरान हो गए, फिर अपने पास रखे चाबी से उन्होंने ताला खोला और शटर उठाया, तो भीतर दुष्यंत यादव फंदे से लटका हुआ नजर आया।
आशंका व्यक्त की जा रही है कि आज सुबह सबसे पहले दुष्यंत ही बैंक आया था। शटर खोलकर उसने खुद के अंदर बंद कर लिया। अंदर की तरफ से उसने शटर लॉक कर लिया था। एक चाबी हमेशा दुष्यंत के पास होती थी। शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस परिवार के लोगों से भी पूछताछ कर इस खुदकुशी के पीछे का सच जानने का प्रयास कर रही है।