बिलासपुर। तेज़ बारिश के चलते नदी के बहाव में आ कर एक व्यक्ति बह गया था, जो खूंटाघाट में जाकर फस गया। रात भर ज़िन्दगी ओर मौत की लड़ाई में आखिर उसकी जीत हुई। दरअसल ये व्यक्ति रात से ही नदी में फसा था , जिसे तड़के साढ़े पांच बजे सेना के हेलीकॉप्टर से रेस्क़ुए ऑपरेशन कर बचा लिया गया है। इस व्यक्ति नाम जितेंद्र कुमार कश्यप पिता हंस राम कश्यप (34 वर्ष) है. वह ग्राम ग्राम- गिधौरी थाना रतनपुर का रहने वाला है.
इस दौरान रेस्क्यू के बाद जितेंद्र ने सभी को धन्यवाद दिया है।
इस व्यक्ति को बिलासपुर से रायपुर हेलीकॉप्टर द्वारा ही लाया गया, जिसके बाद राजधानी के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। यहाँ जितेंद्र की हालत स्थिर है और उपचार जारी है।
इस दौरान बिलासपुर पुलिस ने ट्वीट कर सेना को धन्यवाद दिया और कहा है की –
ऐसे प्रतिकूल मौसम में हमारे अनुरोध पर बचाव अभियान शुरू करने के लिए भारतीय वायु सेना को बड़ा सलामी।
बिलासपुर पुलिस के लिए तालियाँ, प्रशंसा, sdrf, ntpc, secl, स्थानीय जनता जो उसे कल रात को बचाने के लिए कोशिश करते रहे, और आशा को जीवित रखा।
https://www.youtube.com/watch?v=k1zRpaIbdYw