बिलासपुर. जिले में एक ऐसी घटना सामने आई है. जिसे सुनकर आप विचलित हो सकते है. मानवता शर्मशार होते नजर आ रही है. बिलासपुर में एक निजी संस्था जो एचआईवी पीड़ित बच्चियों संरक्षण देने का काम करती है वहां पुलिस ने 14 बच्चियों को बेरहमी से पिटा. ऐसा आरोप संस्था ने लगाया है. घटना के बाद संस्था की अधीक्षक प्रियंका शुक्ला को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह पूरी घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम घुरू का है.
सूत्रों के अनुसार संस्था में HIV पीड़ित 14 नाबालिग बच्चियों को रखा गया था. इनमें परिवार के द्वारा छोड़ दिए गये और अनाथ बच्चियां भी शामिल हैं. सोमवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी सरकंडा पुलिस टीम के साथ संस्था में पहुंचे और बच्चियों को जमकर पीटा. घटना का वीडियो न बनाया जा सके इसलिए सभी के मोबाइल फोन छीन लिए गये थे. बताया जा रहा है कि संस्था में जमकर पिटाई करने की वजह से भवन में फर्श पर खून के धब्बों के निशान भी हैं. घटना के बाद पुलिस संस्था की सदस्य प्रियंका शुक्ला को गिरफ्तार कर थाने ले आई है और एफआईआर दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। वहीं सभी बच्चियों को बाल संप्रेक्षण गृह में रखा गया है.
https://www.youtube.com/watch?v=LZk9bak1xEY