रायपुर। राज्य में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो चुका है। प्रतिदिन करीब 4 सौ के आस-पास संक्रमितों की पहचान हो रही है, वह भी तब जब स्वास्थ्य विभाग कई लोगों की रिपोर्ट दबाए बैठा है, जारी ही नहीं कर रहा है। इस माह के आंकड़ों पर यदि ध्यान दिया जाए, तो सही मायने में समझ आएगा कि कोरोना किस कदर कहर बन गया है। महज 17 दिनों के भीतर प्रदेश में 95 लोगों की मौत मजाक नहीं है, जबकि मार्च से लेकर अब तक यानी 6 माह में कुल 150 लोगों की जाने गई हैं।
कोरोना से हुई मौतों को यदि समझने का प्रयास किया जाए तो अकेले अगस्त में 95 लोगों ने दम तोड़ा है, जबकि मार्च से जुलाई के बीच केवल 55 लोगों की जान गई थी। ये सिलसिला यहीं पर नहीं थमा है, क्योंकि प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या जहां 16 हजार के पार हो चुकी है, तो एक्टिव मरीजों की संख्या 52 सौ के पार है।
प्रदेश के एम्स, डाॅ. अंबेडकर अस्पताल, रायपुर जिला अस्पताल सहित बिलासपुर के सिम्स तो प्रदेश में संचालित विभिन्न उद्यमों के अस्पतालों में भी कोरोना संक्रमितों का उपचार किया जा रहा है, इसके अलावा भी कई जगहों पर कोविड-19 अस्पताल सरकार ने तैयार किया है, वहां पर भी मरीजों को उपचार के लिए रखा गया है। इतने के बाद भी बढ़ते हुए मौत के आंकड़े खौफ की वजह बन रहे हैं।
अगस्त 2020 में मौतों पर नजर
- 01 अगस्त – 06
02 अगस्त – 03
03 अगस्त – 03
04 अगस्त – 08
05 अगस्त – 02
06 अगस्त – 06
07 अगस्त – 10
08 अगस्त – 02
09 अगस्त – 06
10 अगस्त – 03
11 अगस्त – 05
12 अगस्त – 05
13 अगस्त – 08
14 अगस्त – 13
15 अगस्त – 04
16 अगस्त – 08
17 अगस्त – 08