रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 16 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। प्रदेश में अभी अभी मिले 107 नए कोरोना संक्रमित, वही आज शाम नए 701 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई थी । आज कुल 808 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 5828 हो गए हैं।
इन जिलों से मले मरीज-
जिसमे जिला रायपुर से 62, कांकेर से 13, रायगढ़ से 11, राजनांदगांव से 10, धमतरी व कोरिया से 05-05, गरियाबंद से 01 है। आज पाए गए पॉजिटीव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 16833 संक्रमित मिले है,जिसमें 10847 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।158 की मृत्यु हो चुकी है।शेष 5828 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।
Today 107 new #COVID19 cases reported, total number of positive cases today is 808.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/598LHJa0Rt
— Health Department CG (@HealthCgGov) August 18, 2020