संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 15 साल की एक नाबालिग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक सुसाइड नोट लिखकर खुदकुशी कर ली है। अपने 19 पेज के इस सुसाइड नोट में युवती ने देश के सामाजिक मुद्दों और कई मसलों का जिक्र किया है। वह 11वी कक्षा में पढ़ती थी। यह मामला संभल ज़िले के बबराला का है। उसने 14 अगस्त की रात खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों के हवाले कर दिया था। लेकिन दो दिन बाद उसकी कॉपी में मिले सुसाइड नोट से परिवार वाले चौक गए।
सुसाइड नोट में लिखी ये बात-
इस नोट में मृतक छात्रा ने पीएम मोदी को देश का अब तक का सबसे अच्छा प्रधानमंत्री बताते हुए प्रदूषण, बढ़ती जनसंख्या, पारिवारिक विघटन जैसे कई अहम मुद्दों को लेकर चिंता जताई और पीएम से समाधान की अपील की। इस लेटर में छात्रा ने कुछ सुझाव भी दिए हैं। बताते चलें कि सुसाइड नोट में मृतक छात्रा ने इन समस्याओं को लेकर अपनी दिमागी बीमारी का भी जिक्र करते हुए लिखा है, ‘मैं इन समस्याओ के संदर्भ में आपके साथ एक मीटिंग करना चाहती थी, लेकिन आपके पास तो अपने लिए ही समय नहीं है।
इसके अलावा आंचल गोस्वामी ने पीएम मोदी को देश का नया सूरज बताया और जनसंख्या कंट्रोल हो, इस पर पीएम विचार करें ये भी अपने नोट में लिखा। फिर उसने खुद को गोली मार ली. लेकिन 11वीं क्लास में पढ़ने वाली एक छात्रा पर अवैध हथियार कहां से आया? पुलिस इस बात की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस इस मुद्दे पर ज्यादा बोलने बच रही है।
जनपद संभल के बबरला की रहने वाली आंचल गोस्वामी ने पिछले साल दसवीं क्लास यूपी बोर्ड से पास की थी। जिसमें उसने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए थे और इस साल 11वीं क्लास की पढ़ाई कर रही थी। परिजनों का कहना है कि आंचल के मन में पता नहीं क्या चल रहा था। उसने समाज में फैल रही गंदगी के बारे में सोचना शुरू कर दिया था और इसी के चलते उसने सुसाइड का मन बना लिया।