अंबिकापुर। देश के कई राज्यों में तेजी से फैल रहा लंपी स्किन डिजीज (एलएसडी) के संक्रमण का खतरा उत्तरी छत्तीसगढ़ के मवेशियों में भी बढ़ गया है। सरगुजा, सूरजपुर और बलरामपुर जिले में मवेशियों के इससे ग्रसित होने से पशुपालकों में हड़कंप मचा हुआ है। इस बीमारी का वैक्सीन नहीं होने के कारण चिकित्सक लक्षण के अनुसार ही उपचार कर रहे हैं।
लंपी स्किन बीमारी के ये है प्रमुख लक्षण
पशु चिकित्सक डॉ सीके मिश्रा के मुताबिक यह वायरस जनित बीमारी है और एक दूसरे में फैलती है। शरीर में गांठ बन जाती है जो बाद में फूट जाती है और घाव बन जाता है। सरगुजा और सूरजपुर के साथ ही बलरामपुर जिले के पशुपालक इन दिनों मवेशियों के शरीर में गांठ नजर आने से परेशान हैं। इससे मवेशी कमजोर होकर चलने फिरने में भी असमर्थ हो जाते हैं। नाक से पानी बहना और तेज गति से सांस लेना इस बीमारी के अन्य प्रमुख लक्षण हैं।