रायपुर। एनएसयूआइ ने मंगलवार को प्रदेश उपाध्यक्ष भावेश शुक्ला के नेतृत्व में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में परीक्षा शुल्क कम करने के लिए कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग न पूरी होने पर एनएसयूआइ ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
गौरतलब है कि ज्ञापन में एनएसयूआइ द्वारा विश्वविधालय प्रबंधन को इस ओर अवगत कराया गया है कि पूरा देश, प्रदेश और विश्व इस समय कोविड-19 की वैश्विक महामारी से पीड़ित है। सारी दुनिया की अर्थव्यवस्था चरमरा चुकी है। छात्र वर्ग भी इस महामारी से अछूता नहीं रहा है। प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि कोविड-19 महामारी में कोई भी महाविद्यालय छात्रों की परीक्षा लेने पर सहमति नहीं बना पा रहा है, वहीं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय भी अभी तक अपनी नीतियों को स्पष्ट नहीं कर पाया है।
रविवि कुलसचिव से प्रदेश उपाध्यक्ष भावेश शुक्ला समेत प्रदेश सचिव अरुणेश मिश्रा व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शांतनु झा ने अनुरोध करते हुए छात्रों से केवल ऑनलाइन एंट्री के लिए न्यूनतम फीस तय करने की मांग रखी और परीक्षा शुल्क के नाम पर अवैध उगाही न करने के लिए कहा। अटल विश्वविद्यालय बिलासपुर ने आम छात्रों की फीस माफ करके एक मिसाल कायम की है। छात्र नेताओं ने कहा कि रविवि छात्रों की परीक्षा का शुल्क माफ कर एक अद्भुत मिसाल और उदाहरण पेश करें, ताकि छात्र आपको सालों साल तक विवि की उदारता के लिए याद करें, न कि छात्रों से अवैध उगाही करें। एनएसयूआइ ने ज्ञापन के तौर पर रविवि प्रबंधन से अपनी मांगों को रखा है और कहा कि हमारी मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो भविष्य में उग्र से उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे और इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विवि की होगी।