कवर्धा. बहन के साथ नदी में नहाने गया 7 साल का मसूम तेज धार में बह गया. जिले में कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही थी. जिसकी वजह से नदी नाले उफान पर है. इसी दौरान नदी में नहाने गया मासूम तेज धार में बह गया. घटना के दौरान बहन अपने भाई को बचाने के प्रयास करती तब तक वो नदी के धार में आगे निकल चुका था. आस पास के लोगों ने इस बात की जानकरी रेक्यु टीम को दे दी थी. लेकिन घंटों इंतिजार करने के बाद भी मासूम के शव को बहार नहीं निकाल पाए.
इस घटना के बाद आस पास के लोगों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार भी लगाई थी, लेकिन समय पर टीम नहीं पहुँच पाई. मासूम के नदी में बह जाने की वजह से परिजनों में शोक का माहौल बना हुआ है. वही रेस्क्यू टीम बच्चे शव को बरामद करने के लिए प्रयास कर रही है. दो दिन पहले नदी का पानी खतरे के निशान से 4 फिट ऊपर चल रहा था. नदी में पानी कम होने के बाद दोनों बच्चे नहाने गये थे तभी यह हादसा हो गया.