बिलासपुर. प्रदेश में कोरोना कहर जारी है. मंगलवार को प्रदेश में रिकॉर्ड मरीजों की पुष्टि हुई है. वही बुधवार को बिलासपुर में अमर अग्रवाल के पीए की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसेक बाद वे क्वारंटाइन हो गए है. अब स्वास्थ्य विभाग उनके संपर्क में आये लोगों की लिस्ट खंगाल रही है. पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने संपर्क में आने वाले लोगों को क्वारंटाइन होने की बात कही है. वहीं जांजगीर से बड़ी खबर है कि कलेक्टोरेट में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर सुमित कुमार गर्ग कोरोना पाए गए. इसके बाद उनके परिजनों के साथ उनके सम्पर्क में आए लोगों के जांच सैम्पल लिए जा रह रहे है.
आप को बता दें कि बीते कल प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. वही कल मरने वालों की संख्या 8 थी.जिसमें सर्वाधिक 7 मरीज राजधानी के थे. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बड़ते मामले चिंता जनक है.