रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर किसानों से किए अपनी सरकार के वादे को पूरा करने की जानकारी दी है। सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि -हम इस वादे के साथ सरकार में आए थे कि हमारी हर नीति- हर योजना- हर कार्यक्रम के केंद्र में होंगे छत्तीसगढ़ के किसान”
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने मंत्रिमण्डल के सहयोगियों के साथ पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती 20 अगस्त को अपने निवास कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रदेश के 19 लाख किसानों को 1500 करोड़ रूपए की दूसरी किश्त की राशि का ऑनलाइन अंतरण करेंगे। मुख्यमंत्री इस अवसर पर तेंदूपत्ता संग्राहकों को वर्ष 2018 के प्रोत्साहन पारिश्रमिक के रूप में 232.81 करोड़ की राशि उनके खातों में अंतरित करेंगे साथ ही गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रेताओं को दूसरे पखवाड़े में बेचे गए गोबर की राशि का अंतरण भी करेंगे।