मुंबई। सुशांत के मौत के बाद काफी लोग सामने आये जिन्होंने सुशांत को लेकर अलग अलग बयान दिए, कुछ का कहना है की वो डिप्रेशन से जूझ रहे थे इसलिए उन्होंने सुसाइड कर लिया कुछ ने कहा कि ये एक प्लान्ड मर्डर है।
इसी बीच सोशल मीडिया पर एकता कपूर ने पवित्र रिश्ता नाम का एक फंड शुरू किया है जो मेंटल हेल्थ के लिए अवेयरनेस फैलाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. एकता ने इस फंड के पोस्टर की तस्वीर में सुशांत सिंह राजपूत का चेहरा इस्तेमाल किया है और उसके नीचे अपने इस फंड रेजर के बारे में मैसेज लिखा है. सोशल मीडिया पर एकता को लेकर जमकर आक्रोश दिखाया जा रहा है।
अपना गुस्सा दिखते हुए यूजर्स ट्वीटर पर #ShameOnEktaKapoor हैश टैग का ट्रेंड चला रहे है. एकता कपूर के खिलाफ इस हैश टैग पर अब तक लाखों ट्वीट और रीट्वीट हो चुके हैं. अब सवाल ये उठता है कि आखिर इसके पीछे वजह क्या है? क्यों लोग सोशल मीडिया पर एकता कपूर की क्लास लगा रहे हैं?
दरअसल एकता कपूर ने पवित्र रिश्ता नाम का एक फंड शुरू किया है जो मेंटल हेल्थ के लिए अवेयरनेस फैलाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. एकता ने इस फंड के पोस्टर की तस्वीर में सुशांत सिंह राजपूत का चेहरा इस्तेमाल किया है और उसके नीचे अपने इस फंड रेजर के बारे में मैसेज लिखा है. सोशल मीडिया पर एकता को इसीलिए ट्रोल किया जा रहा है. लोगों का आरोप है कि वह सुशांत का चेहरा इस्तेमाल करके अपना धंधा चमका रही हैं.
एक यूजर ने लिखा, “एकता कपूर के लिए मौत एक बिजनेस है.” एक यूजर ने लिखा, “लोग कितने घटिया होते हैं. न्याय के लिए आवाज नहीं उठा रहे लेकिन भीख में पैसे मांग रहे हैं.” एक यूजर ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, “तो क्या एकता ये कह रही हैं कि सुशांत मानसिक रूप से बीमार था? तुम कौन हो एकता? डॉक्टर या श्रीदेवी की रिश्तेदार?”
इसी तरह के ढेरों ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिनमें एकता द्वारा बनाए गए इस पोस्टर के खिलाफ आवाज उठाई जा रही है. एक यूजर ने लिखा, “क्या तुमने ये फंड रेजर शुरू करने से पहले सुशांत के परिवार की इजाजत ली थी? तुम कैसे इस मामले को सुसाइड कह सकती हो जबकि फैसला अभी आना बाकी है. तुम कितनी मुर्दादिल हो जो एक एक्टर की मौत से भी पैसे बनाने की कोशिश कर रही हो.”
बता दें कि हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत के जीजा ने कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता और मैं एक्टर के नाम पर कोई कॉमर्शिलाइजेशन नहीं चाहते हैं. अगर लोग सुशांत का नाम लेकर कुछ कर रहे हैं तो ये प्रॉफिट कमाने के मकसद से नहीं होना चाहिए. परिवार ने सुशांत के नाम का इस्तेमाल करते हुए किसी भी लाभकारी गतिविधि का समर्थन नहीं किया है.