गरियाबंद. जिले में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर देवभोग पुलिस ने आज देशी महुआ शराब के मांद पर छापामारी कर 40 लीटर शराब तथा एक दुपहिया वाहन जप्त कर 3 आरोपी को गिरफ्तार किया. इस बात की जानकारी मुखबिरी से मिली थी कि मुचबहाल जंगल में कुछ लोग अवैध शराब भट्टी चला रहे है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर मांद पर पर कर्रवाई करते हुए मांद को ध्वस्त किया.
माह भर से चल रहा था शराब का अवैध कारोबार
मुचबहाल के जंगल के अंदर शराब का अवैध कारोबार पिछले माहभर से चल रहा था . जंगल के भीतर एक मांद को आरोपी उपेन्द पिता बृजलाल प्रधान और सुरेश पिता धनजीत नागेश चला रहे थे तो वही दूसरे मांद को तुलसिंग पिता दुबोराम चला रहा था.
नवाखाई और बासी त्यौहार में बेचने वाले थे शराब
आरोपी नवाखाई और बासी त्यौहार में व्यापक मात्रा में महुआ शराब बनाकर क्षेत्रभर मै बेचने के फिराक में थे मगर उसके पहले ही पुलिस ने छापामारी कर मांद को ध्वस्त कर दिया इस पूरे कार्यवाही मे थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस के साथ एएस आई जैनसिंग दिवान ,आरक्षक गजेन्द सोनवानी ,राजेश मरकाम, नगर सेना अशोक कश्यप मौजूद थे