भिलाई। जवाहर उद्यान के पास से साइकिल में सवार सड़क से गुजर रही एक महिला मजदुर को मेटाडोर ने अपने चपेट में ले लिया। इस हादसे में साइकिल को देखकर यही कहा जा सकता था की इसमें सवार चालक बचा नहीं होगा। लेकिन जब महिला सड़क से उठी तो लोग उसे देख हक्का बक्का रह गए। किसी ने तो जाको राखे साइयां मार सके ना कोई भी कह डाला। चार पहिया वाहन के अंदर साइकिल आने के बाद महिला को इस हादसे में एक खरोच तक नहीं आयी। उसकी जान बच गयी हैं।
यह घटना भिलाई के टाउनशिप के जवाहर उद्यान के समीप का हैं। भिलाई स्टील प्लांट में कार्यरत ठेका श्रमिक कुमारी बाई साइकिल से गुजर रही थी। तभी उसे एक मेटाडोर ने अपने चपेट में ले लिया। हादसे के दौरान कब साइकिल मेटाडोर की निचे आ गयी और महिला अलग दूर जा गिरी किसी को समझ नहीं आया। हर कोई यह देख राहत की सांस ले रहे थे कि महिला हादसे से बाल बाल बच गयी।
कुमारी बाई हादसे में बच गयी लेकिन वह इतना घबरा गयी थी की बहुत देर तक चुप थी और किसी से कुछ नहीं बोल पाई। उसकी साइकिल तो पूरी तरह मेटाडोर के निचे आकर टूट गयी। लेकिन जान बची तो लाखों पाए। जब वह सामान्य हुई तो लोगों ने किसी तरह उसे घर भेजा।