रायपुर। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रायपुर द्वारा नर्सिंग महाविद्यालय के छात्राओं को बिना सुरक्षा बिना वेतन के कोविड ड्यूटी लगाने के विरोध में संचालक चिकित्सा शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। हालहि में चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा शाशकिय नर्सिंग महाविद्यालय के छात्राओं को बिना सुरक्षा, बिना वेतन के आपातक़ालीन ड्यूटी लगाने का आदेश निकला गया जो कि बिलकुल भी उचित नहीं है। जिस प्रकार से बाक़ी सभी नर्सों को पूरी वेतन व पूरी सुरक्षा के साथ ड्यूटी पर लगाया गया है। उसी प्रकार से नर्सिंग महाविद्यालय के छात्राओं की भी ड्यूटी लगायी जाए।
ALSO READ – BIG NEWS : अब सुबह 9 से 3 बजे तक ही खुलेंगी दुकाने, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
अभाविप से शाशकिय महाविद्यालय के छात्राओं ने सम्पर्क कर अपनी परेशानी बतायी अभाविप ने तत्काल इस मामले का संज्ञान लेते हुए आज संचालक चिकित्सा शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर माँग की है। नर्सिंग महाविद्यालय के छात्राओं को भी पूरी सुरक्षा पूरी वेतन के साथ ड्यूटी लगायी जाए और जो छात्रायें ड्यूटी करना चाहती है, उनसे ही ड्यूटी करायी जाए। अभाविप ने जल्द माँग पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रांत जिज्ञासा प्रमुख विनय साहू, आकाश शर्मा, अखिलेश त्रिपाठी, शेखर झा, मयंक तिवारी, अंकित तिवारी, संस्कार सिंघानिया उपस्तिथ थे।