रायपुर। प्रदेश सहित जिले भर में पिछले सप्ताह भर से लगातार बारिश हो रही हैं। जांजगीर-चांपा जिले में पिछले सप्ताह से बारिश का सिलसिला जारी हैं। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया हैं। मौसम विभाग ने 20 अगस्त को जांजगीर-चांपा जिले में रेड अलर्ट जारी किया हैं और संभावना बताते हुए आगामी 48 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी दी हैं।
जांजगीर-चांपा जिले में पिछले कुछ दिनों से नदी – नाले उफान पर हैं साथ ही कई जिले में बाढ़ की स्तिथि भी बनी हुई हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने जांजगीर-चांपा जिले में 20 अगस्त को रेड अलर्ट जारी किया है। रेड अलर्ट के तहत जिले में कहीं-कहीं पर बेहद भारी बारिश की आशंका जताई है। चंद्रपुर व शिवरीनारायण के नदी भी उफान पर है। गुरुवार को भारी बारिश होते ही बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना है।
बुधवार को दिनभर काले बादल छाए रहे । आज शाम के बाद से ही प्रदेश में काले बादल छा गए हैं। इसके बाद गरज चमक के साथ बूंदाबांदी भी शुरू हो गई है। इसलिए आप अलर्ट रहे और हो सके तो 20 अगस्त की यात्रा टाल दें। सप्ताह भर से हो रही बारिश से उमस व गर्मी से राहत मिली है।