मुंबई। ज़ाकिर खान, जिनका नाम सुनते ही हमारे कानो में उनका आइकोनिक डायलॉग “भाई तुम्हारा वॉरिअर है” सुनाई पड़ता है। भाई सच में वॉरिअर है, अपनी साफ़ सुथरी कॉमेडी, बेहतरीन टाइमिंग, देसी मीडिल क्लास किस्से और दर्शकों के दिल को छूने वाली बातों के खास अंदाज से जाकिर सफलता की नई ऊंचाईयाँ छू रहे है। पर कामियाबी से पहले का संघर्ष कई बार इंसान को तोड़ कर रख देता है, मगर जैसा कि ज़ाकिर खान कहते है “भाई तुम्हारा वॉरिअर है”… उन्होंने अपने इस डायलॉग को सच में जीया है, अपने देशी स्टाइल और कमाल के सेन्स ऑफ ह्यूमर से लाखो दिलो पर राज करने वाले ज़ाकिर खान का आज जन्मदिन है तो चलिए जानते है उनकी ज़िंदगी से जुडी कुछ अनकही बातें….
जाकिर का जन्म 20 अगस्त 1987 को इंदौर, मध्य प्रदेश में हुआ था, उनके पिता इस्माइल खान एक म्यूजिक टीचर हैं, उनकी माँ का नाम कुलसुम खान और दो भाई जीशान खान, अरबाज़ खान हैं.
कॉमेडियन बनने से पहले का सफर…
जाकिर खान ने बी.कॉम की पढाई की है, उन्होंने सितार में डिप्लोमा भी लिया है, अपने एक इंटरव्यू में ज़ाकिर ने बताया की वो तानसेन के शागिर्द के वंश से है और संगीत उन्हें विरासत में मिली है। इंदौर से निकलकर वो दिल्ली आ गए जहा अपना खर्चा निकालने के लिए उनकी यही विरासत काम आई, सितार वादक का काम करके जाकिर ने कई दिनों तक अपना गुजरा किया. जाकिर खान ने 4 साल तक Fever 104 FM के लिए कॉपीराइटर, रिसर्चर का काम भी किया है.
कॉमेडी का शौक तो जाकिर को बचपन से ही था. लेकिन सफलता बिना संघर्ष के कहा हासिल होती है, जब जाकिर ने पहली बार किसी स्टैंड-अप कॉमेडी शो में भाग लिया तो उन्हें 2 मिनट में ही स्टेज से हट जाने के लिए कहा गया, लेकिन पैशन चीज़ ही ऐसी है, हौसले टूटते नहीं. ज़ाकिर भी डटे रहे और आगे बढ़ते रहे।
कैसे बने यूट्यूब पर कॉमेडी किंग ;
साल 2012 जाकिर खान ने India’s Best Stand-up Comedian शो का ख़िताब अपने नाम किया. दिल्ली एनसीआर में कई शो किए 2015 में AIB यूट्यूब चैनल ने अपना नया शो On Air with AIB शुरू किया था, जिसके हिंदी वर्जन के लिए उन्हें के कॉमेडियन की तलाश थी. उधर जाकिर भी मुंबई शिफ्ट होना चाहते थे, उन्होंने ऑफर स्वीकार किया और मुंबई आ गये. इसके बाद जाकिर Canvas Laugh Club से जुड़े और काफी सारे सफल शोज किये. भारत के अलावा उन्होंने दुबई, सिंगापुर, फिलिपीन्स जैसे कई देशों में भी शो किये हैं।
Amazon में मिला अपना शो..
जाकिर खान की सफलता से प्रभावित होकर Amazon ने उन्हें Amazon Prime special के लिए साइन किया. जहां उनके शो Haq se Single, कक्षा ग्यारवीं और चाचा विधायक है हमारे अमेज़न प्राइम पर जबर्दस्त हिट रहे. इसके बाद Amazon में ही आने वाले कॉमेडी शो comicstaan ऑफर हुआ जहां वो नए कॉमेडियंस को गाइड करते है।
जाकिर खान की लिखी कुछ शायरी….
वो तितली की तरह आई और जिंदगी को बाग कर गयी,मेरे जितने नापाक थे इरादे उन्हें भी पाक कर गयी
कामयाबी तेरे लिए हमने खुदको कुछ यूँ तैयार कर लिया,मैंने हर जज़्बात बाज़ार में रख कर इश्तेहार कर लिया
माना की तुमको इश्क़ का तजुर्बा भी कम नहीं,हमने भी बाग़ में हैं कई तितलियाँ उड़ाई है
बेवजह बेवफाओं को याद किया है,गलत लोगों पर बहुत वक़्त बर्बाद किया है
जाकिर खान की कविता….
मैं शून्य पे सवार हूँ, बेअदब सा मैं खुमार हूँ
अब मुश्किलों से क्या डरूं, मैं खुद कहर हज़ार हूँ
मैं शून्य पे सवार हूँ,मैं शून्य पे सवार हूँ
उंच-नीच से परे, मजाल आँख में भरे
मैं लड़ रहा हूँ रात से, मशाल हाथ में लिए
न सूर्य मेरे साथ है, तो क्या नयी ये बात है
वो शाम होता ढल गया, वो रात से था डर गया
मैं जुगनुओं का यार हूँ, मैं शून्य पे सवार हूँ, मैं शून्य पे सवार हूँ
भावनाएं मर चुकीं, संवेदनाएं खत्म हैं
अब दर्द से क्या डरूं, ज़िन्दगी ही ज़ख्म है
मैं बीच रह की मात हूँ, बेजान-स्याह रात हूँ
मैं काली का श्रृंगार हूँ, मैं शून्य पे सवार हूँ, मैं शून्य पे सवार हूँ
हूँ राम का सा तेज मैं, लंकापति सा ज्ञान हूँ
किसकी करूं आराधना, सब से जो मैं महान हूँ
ब्रह्माण्ड का मैं सार हूँ, मैं जल-प्रवाह निहार हूँ
मैं शून्य पे सवार हूँ, मैं शून्य पे सवार हूँ