रायपुर. भारत के छटवें और सब से कम उम्र में बनने वाले प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की आज जन्मतिथि हैं। राजीव गाँधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को मुंबई में हुआ था। राजीव गाँधी को भारत रत्न से नवाज़ा गया था। आज उनकी जन्मतिथि के अवसर पर देशभर में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और उन्हें याद किया गया।
ऐसा ही कुछ रायपुर में एनएसयूआई के छात्र नेताओ ने “यंग इंडिया” कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे प्रदेश उपाध्यक्ष भवेश शुक्ल के नेतृत्व में जरूरतमंद बच्चो को कॉपी किताब और पेन बांटा गया जिसमे प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में बच्चो को किताब दिया गया जिसमे राजीव गाँधी के जीवनी से जुड़ी बाते लिखी गई हैं और उनकी सोच को आगे बढ़ाया जा सकें और हर युवा को उनके जीवन से प्रेरणा मिले । पुरे कार्यक्रम में सभी ने मास्क का उपयोग किया और वही सोशल डिस्टन्सिंग का भी पालन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा , प्रदेश उपाध्यक्ष भावेश शुक्ला , प्रदेश सचिव अरुणेश मिश्रा , प्रदेश प्रवक्ता रजत वाधवानी , शुभम दुबे , शुभम पांडेय , मो हसान सहित छात्र मौजूद रहे ।