रायपुर। नगर निगम मुख्यालय के एमआईसी कक्ष में बुधवार को महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल की बैठक हुई, जिसमें डेढ़ दर्जन जनहित से जुड़े विभिन्न विभागों के प्रस्तावों पर चर्चा के बाद मंजूरी दी गई। प्रमुख रूप से राजधानी के तेलीबांधा तालाब का सौंदर्यीकरण करने और इसे दर्शनीय स्थल बनाने के लिए लक्ष्मण झूला का प्रस्ताव रखा गया। इस दौरान शहर में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए मरीजों के उपचार के लिए नगर निगम द्वारा एंबुलेंस क्रय करने संबंधी प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग की ओर से एमआईसी में चर्चा के लिए रखा गया।
तेलीबांधा तालाब के सौंदर्यीकरण, बगीचा अपग्रेडेशन का प्रस्ताव राजधानी के तेलीबांधा तालाब का सौंदर्यीकरण करने और तालाब किनारे स्थित बगीचा को अपग्रेड कर वहां बच्चों के लिए झूले, ओपन जिम संबंधी अन्य सुविधाएं बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव लाया गया। महापौर एजाज ढेबर ने बताया, तेलीबांधा तालाब को दर्शनीय बनाने आने वाले दिनों में तालाब के सौंदर्यीकरण के साथ वहां लक्ष्मण झूला लगाए जाने की योजना है। साथ ही फूड कोर्ट का भी प्लान तैयार किया जा रहा है।