कवर्धा. जिले में कल 7 साल का मासुम नदी की तेज धार में बह गया था. बच्चा अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था तभी यह हादसा हुआ. जिसके शव को रेक्यु टीम ने आज बरामद कर लिया है. वही 22 वर्षीय संदीप सिंहा बाढ़ आए पुल को पार करते वक्त बह गया. जिसेक शव को रेस्कु टीम ने आज बहार निकाल लिया है.
जिल में बीते कुछ दिनों से लगातर बारिश हो रही थी जिसेक वजह से नदी नाले उफान पर है, इसी बीच लापरवाही के चलते दो लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पढ़ गया. कल नदी की तेज धार में 7 साल का रंजित बह गया था. रंजित अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था. देखते ही देखते नदी की तेज धार में बह गया. इस बात की जानकरी रेक्यु टीम को तुरंत दी गई थी. जिसेक शव क आज नदी से बहार निकाल लिया गया है. वही संदीप सिंहा अपनी बाइक को बाढ़ आए नदी में लापरवाही पूर्वक पार कर रहा था तभी नदी के तेज धार में बह गया. जिसेक शव को नगर सैनिकों ने बाहर निकाला लिया है. दोनों मृतकों के परिजनों को इसकी सुचना दे दी गई है. इस घटना के बाद परिजनों में शोक का महौल बना हुआ.