मुंबई। इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कैप्टन कूल कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया , जिसके बाद से बधाइयों की शुरुआत हो गयी। देश की तमाम बड़ी हस्तियों के साथ खेल जगत में उनके साथी और प्रतिद्वंदियों ने भी धोनी को उनके रिटायरमेंट के बाद सुखद भविष्य के लिए शुभकामनायें दी है। इसी कड़ी में इंग्लिश टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन भी धोनी को बधाई देते और साथ ही एक मस्ती भरे अंदाज में माही की चुटकी लेते नज़र आ रहे हैं।
केविन पीटरसन ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में धोनी को उनके रिटायरमेंट की बधाई दी है। पीटरसन कहते हैं की ” मेरे महान दोस्त! क्या करियर, क्या शानदार करियर, क्या कमाल का करियर, क्या जादुई करियर। एक करियर जिसमें आपको इतना गर्व होना चाहिए। पूरे भारत और क्रिकेट की दुनिया को सबसे अच्छे और सबसे जादुई करियर में से एक का गवाह बनाया गया है। केविन ने धोनी को जीवन की नई पारी की शुरुआत करने के लिए शुभकामनाएं भी दी है। इसके साथ ही केविन MSD की चुटकी लेते हुए कहते हैं की आपके इस महान करियर के अंत में एक बात को साफ कर दूं कि आपने मुझे कभी आउट नहीं किया है।
दरअसल क्रिकेट फैंस के बीच यह काफी हद तक अफवाह है कि धौनी ने इंग्लैंड के खिलाफ 2011 के लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान पीटरसन को आउट कर दिया था।क्योंकि धौनी ने गेंदबाजी करते हुए पीटरसन के खिलाफ कैच की अपील की थी और अंपायर ने उंगली उठाई थी, लेकिन पीटरसन ने वास्तव में डीआरएस कॉल किया था और थर्ड अंपायर ने फील्ड अंपायर का फैसला बदल दिया था, क्योंकि गेंद और बल्ले का संपर्क नहीं हुआ था। पीटरसन धोनी पर तंज कसते हुए कहते हैं की , ” फैंस कहते हैं कि मैं आपका टेस्ट करियर का पहला विकेट हूं, लेकिन आप जानते हैं, मैं जानता हूं कि ऐसा कभी नहीं हुआ। ठीक है? असल में आप टेस्ट क्रिकेट में मुझे (पीटरसन) को कभी आउट ही नहीं कर पाए हैं। ” वे आगे कहते हैं ” दोस्त, कमाल का करियर, बधाई और रिटायरमेंट क्लब में आपका स्वागत है, हम सभी आउट हैं।”
बताते चलें की ये बात साल 2017 में तब उठी थी जब आइपीएल के मैच के दौरान केविन पीटरसन ने मनोज तिवारी से कहा था कि वे धोनी से अच्छे गोल्फर हैं। इस पर धौनी ने जवाब में कहा था कि वे अभी भी मेरे पहले टेस्ट विकेट हैं।