मुंबई। अभिनेता बॉबी देओल अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘आश्रम’ के जरिए एक बार फिर लोगों का दिल जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. दरअसल, बॉबी देओल की ‘सीरीज’ आश्रम का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें एक्टर का अंदाज देखने लायक है. ‘आश्रम’ सीरीज में बॉबी देओल ‘काशीपुर वाले बाबा निराला’ के रूप में मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे बाबा लोगों के विश्वास के साथ खेलता है और कई जघन्य अपराधों को अंजाम भी देता है।
आश्रम’ के ट्रेलर में नजर आ रहा है कि ‘काशीपुर वाले बाबा निराला’ यानी बॉबी देओल लोगों को मोक्ष की राह पर ले जाने की बात करते हैं. ट्रेलर में ट्विस्ट है कि पिछले तीन साल में 9 लड़कियों के गायब होने की रिपोर्ट मिली है. इसके साथ ही ट्रेलर में बताया जाता है कि एक बार कोई आश्रम आ गया तो यहां से कोई भी यू-टर्न नहीं है. ट्रेलर में बॉबी देओल की एक्टिंग फैंस को खूब पसंद आ रही है.
बता दें कि बॉबी देओल स्टारर ‘आश्रम’ इसी महीने 28 तारीख को रिलीज होगी. प्रकाश झा द्वारा निर्मित और डायरेक्ट की गई इस सीरीज में अदिती पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोइंका, अध्ययन सुमन, विक्रम कोच्छर, तुषार पांडे, सचिन श्रॉफ और राजीव सिद्धार्थ जैसे कई कलाकार नजर आएंगे.