रायपुर। राजधानी सहित प्रदेश में रोज बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या के बीच रायपुर एम्स ने अगले तीन दिनों तक जांच नहीं करने का निर्णय ले लिया है। एम्स के इस निर्णय की वजह से जांच में अचानक कमी आना स्वाभाविक है। जांच नहीं किए जाने के पीछे कारण डिसइन्फेक्शन को बताया जा रहा है। डिसइन्फेक्शन के बाद वापस कोरोना की जांच की जाएगी।
#COVID19UPDATE: VRD Lab in #aiims_rpr has conducted 98556 COVID-19 sample tests in last six months and 3776 of them found positive as on 20.08.2020. As a routine protocol, the Lab needs to be sanitized and disinfected with terminal cleaning.
— AIIMS, Raipur, CG😷 (@aiims_rpr) August 21, 2020
एम्स जाने वाले सैंपल को अब अब अगले तीन दिन तक कोरोना सैंपल की जांच के लिए मेकाहारा भेजा जाएगा। बताते चले कि एम्स में रोजाना औसतन 900 सैंपल की जांच होती थी।
प्रदेश में वर्तमान स्थिति की बात की जाए तो गुरुवार को 1052 नए मरीजों के साथ प्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 18637 हो गई है। इनमें से 11739 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 6726 लोगों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है। जबकि प्रदेश में 172 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।