रायपुर। डीएमई डाॅ. आदिले पर दुष्कर्म का आरोप लगने की देरी थी, राज्य सरकार ने तत्काल एक्शन लेते हुए उन्हें पद से हटा दिया है। संविदा पर डीएमई के पद का निर्वहन कर रहे डाॅ. आदिले का कार्यकाल सितम्बर में समाप्त होने वाला था, जिसे बढ़ाए जाने की चर्चा थी लेकिन लगे आरोप के तुरंत बाद ही सरकार ने तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है।
दुष्कर्म के आरोप के साथ ही अब डाॅ. आदिले पर पूर्व में लगे आरोपों के भी चिट्ठे खोले जाने की संभावना प्रबल हो गई है। बता दें कि डाॅ. आदिले पर 90 लाख से ज्यादा की अनियमितता का आरोप है, वहीं आरोप यह भी है कि डाॅ. आदिले ने इस भ्रष्टाचार में अपने पुत्र के फर्म का उपयोग करते हुए उसे लाभान्वित किया था। बहरहाल इस मामले में अब एसएसपी के निर्देश पर जांच की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।