रायपुर. शराब दुकान से पैसे वसूल करने वाले कंपनी को एक्साइज डिपार्टमेंट ने नोटिस जारी किया है. और कहा है कि पैसे वसूल करने में लापरवाही करने पर कंपनी के खिलाफ सख्त कर्रवाई की जाएगी. राजधानी से लगे गुल्लू गाँव में 10 लाख की लुट के बाद एक्साइज डिपार्टमेंट एक्शन मोड में आ गया है.
बता दें कि राजधानी में 68 शराब दूकान है सभी शराब दुकानों से पैसे एकत्र करने का काम CMS कंपनी करती है.जोकि रोजाना कार्य होना चाहिए परंतु लापरवाही के चलते कलेक्शन एजेंट दुकान पहुंचते ही नहीं जिससे लाखों रुपयों की बिक्री दुकान की तिजोरी में ही रखनी पड़ती है। इस वजह से लूट व डकैती जैसी वारदातो की भी संभावना रहती है.
एक्साइज डिपार्टमेंट के मार्केटिंग कॉरपोरेशन अधिकारी एपी त्रिपाठी ने कहा कि शराब दुकानों से पैसा कलेक्शन करने वाली कंपनी को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है, लापरवाही बरतने पर कंपनी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा