मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस की जांच सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सौप दी है , जिसके बाद CBI मुंबई पहुंच चुकी है और टीम ने जाँच शुरू भी कर दी है। सीबीआई की टीम मुंबई पुलिस के अधिकारियों से भी मुलाकात करेगी और केस से जुड़े अहम दस्तावेज हासिल करेगी। इसके अलावा सीबीआई की एक टीम बांद्रा में सुशांत के घर पर क्राइम सीन को रीक्रियेट भी करेगी। इस वक्त भी CBI की टीम केस से जुड़े एक अज्ञात व्यक्ति को पूछताछ के लिए गेस्ट हाउस लेकर जा रही है।
बता दें 19 अगस्त को सर्वोच्च न्यायालय ने पटना में दर्ज FIR को सही ठहराते हुए केंद्रीय एजेंसी को जांच सौंप दिया था । न्यायमूर्ति ऋषिकेश राय ने फैसला सुनाते हुए यह भी कहा था कि बिहार सरकार सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश करने में सक्षम है। अदालत ने मुंबई पुलिस को अब तक एकत्रित सभी सबुत CBI को सौंप देने का आदेश भी दिया था। इसी सिलसिले में मुंबई पहुंची सीबीआई की टीम इस वक्त सांताक्रूज में स्थित एयरफोर्स ट्रांजिट फैसिलिटी में बैठक कर रही है।
सीबीआइ ने विशेष अदालत में सौंपी प्राथमिकी की कॉपी
सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में CBI ने आरोपितों के खिलाफ ट्रायल चलाने के लिए प्राथमिकी की छायाप्रति डाक से सीबीआई की विशेष अदालत में भेज दी है और सूत्रों के अनुसार, अदालत को यह प्रति प्राप्त भी हो गई है।