कोरोना महामारी के चलते हमारे जीवनपर आर्थिक और सामाजिक दोनों तरह का प्रभाव पड़ा है , लोगो के जीने का तरीका काफी बदल गया है। कोरोना काल के दौरान लोगों ने सैनेटाइज़िंग और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नई आदतों को अपनाया है। इसी के चलते अब पूरी दुनिया ” नमस्ते कल्चर ” को फॉलो कर रही हैं। अब हर कोई हाथ मिलाने की जगह एक दूसरे का अभिवादन नमस्ते के जरिए कर रहा। जैसा की फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने किया। जी हाँ फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल का नमस्ते करके अभिभावन किया। इतना ही नहीं इमैनुएल ने अपने ट्वीटर अकॉउंट पर इसका वीडियो भी शेयर किया है। आपको बता दें ये पहली बार नहीं हैं इससे पहले भी कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बुधवार को स्पेन के राजा और रानी का नमस्ते करके अभिवादन किया था. इमैनुएल ने नमस्ते के साथ दोनों का स्वागत किया था. इसका भी वीडियो खूब वायरल हुआ था।
Bienvenue au Fort de Brégançon chère Angela ! pic.twitter.com/6VSiTSAuJz
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) August 20, 2020