चंडीगढ़। ‘देने वाला जब भी देता है देता छप्पर फाड़ के’ ये बात आपने फिल्मी गानों में या किसी कहवात में सुनी होगी, लेकिन हरियाणा में एक शख्स के साथ ये हकीकत में हुआ है। दरअसल यहां एक मिठाई की दुकान चलाने वाला दुकानदार रातों रात करोड़पति बन गया है। पहले तो दुकानदार को लगा कि कोई मजाक कर रहा है, लेकिन लॉटरी का नंबर देखने के बाद में उसे भी यकीन हो गया।
दरअसल ये सच्ची कहानी है हरियाणा में सिरसा जिले के कलांवाली में रहने वाले धर्मपाल की। धर्मपाल ने बीते दिनों लॉटरी की 5 टिकटें खरीदी थी, लेकिन इस दौरान दुकान में सिर्फ 6 टिकटें थी। दुकानदार ने धरमपाल को अंतिम टिकट जबरदस्ती थमा दी थी और उसी आखिरी टिकट ने धर्मपाल की किस्मत बदल दी। और किस्मत देखिए आखिरी टिकट का नंबर लग गया और धर्मपाल ने डेढ़ करोड़ रुपए जीत लिए। जब लॉटरी खुलने का फोन आया तो धर्मपाल को यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब टिकट का नंबर चेक किया तो भरोसा हो गया।
करोड़पति बनने के बाद धर्मपाल ने मीडिया को बताया कि पंजाब स्टेट राखी बंपर लॉटरी आई थी। सिरसा जिला पंजाब की सीमा से सटा होने की वजह से एजेंट यहां लॉटरी बेचने आते रहते हैं। हफ्ते भर पहले आए एक एजेंट से हमने 250-250 रुपए के 5 टिकट खरीदे थे। एजेंट कुछ घंटे बाद फिर आया। उसका कहना था कि एक टिकट बच गया है, इसे भी आप खरीद लो।