मुंबई। अंशुमान झा स्टारर वेब सीरीज मस्तराम के निर्माताओं के आगे एक कठिन चुनौती है। सीजन 1 को जबरदस्त सफलता मिली है और अब उनके आगे सीजन 2 को भी हिट बनाने का जिम्मा है। ‘मस्तराम’ के निर्माताओं ने सीजन 2 के लेखन पर काम भी शुरू कर दिया है। मेकर्स को उम्मीद है कि इस साल ही नए सीजन की शूटिंग शुरू हो जाएगी।
प्रोड्यूसर्स चाहते हैं कि पहले सीजन की तरह ही वेब सीरीज के दूसरे सीजन में भी कहानी के साथ खूब एडल्ट सीन्स को जगह दी जाए। इसी प्लान के अनुसार दूसरे सीजन की शूटिंग पर जोर दिया जा रहा है। हालांकि कोरोना वायरस के कारण इन दिनों सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है।
इसके लेखकों के सामने चुनौतियों से भरा शारीरिक अंतरंगता का चित्रण है जो कि इस शो का सेलिंग पॉइंट है। इसके लेखक आर्यन सुनील मानते हैं कि लेखन के मंच पर, शारीरिक अंतरंगता पर अंकुश लगाना पड़ सकता है। उनके अनुसार पहले सीज़न की तरह ही आदमी के जीवन के मूल पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
आर्यन सुनील बताते हैं ”हम नए सीजन में ‘राजाराम’ की कहानी पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, ठीक वहां से जहां हमने इसे पहले सीजन में छोड़ दिया था। नहीं जानते कि कोविड स्थिति कब तक जारी रहेगी इसलिए हम इसे मस्तराम की पुस्तकों के अनुसार कहानी संरचनाओं के साथ ही लिख रहे हैं। अंतरंगता और इसकी तीव्रता, डिज़ाइन टीम तैयार करेगी जो शूटिंग के समय मौजूद प्रतिबंधों पर आधारित होगी।”