रायपुर। प्रदेश में कोरोना से पहली बार डॉक्टर की मौत हुई है। धमतरी सीएमएचओ डॉ. डीके तुर्रे ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिहावा में पदस्थ एमडी मेडिसीन डॉ. रमेश कुमार ठाकुर (47) हृदय संबंधी बीमारी, शुगर और बीपी से पीड़ित थे। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एम्स भर्ती किया गया था। राज्य में कोरोना से किसी चिकित्सक की मौत का यह पहला मामला है। इधर धमतरी के ही कलेक्टोरेट की निर्वाचन शाखा में पदस्थ एक संविदा कर्मचारी समेत पांच नए संक्रमित मिलने के बाद विभाग को सील कर दिया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर व्यक्त किया दुःख, कहा –
आज हमारे प्रदेश ने कोरोना की जंग में डॉ रमेश ठाकुर के रूप में अपना एक युवा डॉक्टर और कोरोना योद्धा खो दिया है। उनके बलिदान से ह्रदय को गहरा दुःख पहुँचा है, ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करें