रायपुर। आज से गणपति पर्व का शुभारंभ हो गया है, लेकिन कोरोना का कहर ऐसा है कि विघ्नहर्ता की कहीं पर भी स्थापना नहीं की गई है। राजधानी से लेकर पूरे प्रदेश में शासन-प्रशासन ने इस बार हालात को ध्यान में रखते हुए गणेश पंडाल लगाने की अनुमति नहीं दी है।
हालांकि विघ्नहर्ता गजानन को अपने घरों में स्थापित करने की अनुमति दी गई है, लेकिन 4 फीट से ज्यादा बड़ी प्रतिमाओं को प्रतिबंधित रखा गया है। वहीं विसर्जन के लिए फिलहाल गाइड लाइन जारी नहीं की गई है, पर जिस तरह से हालात बने हुए है, उसे ध्यान में रखते हुए विसर्जन के लिए भी सख्ती का रवैया अपनाया जाएगा, इससे इंकार नहीं किया जा सकता।
इस तरह के हालात केवल राजधानी ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में है। ना किसी गांव में ना ही शहरों में पंडाल लगाकर गणेश स्थापना की जा सकती है। वहीं प्रशासन ने यह भी सख्त निर्देश दिया है कि जिन घरों में गणपति की स्थापना की गई है, वहां पर भी ज्यादा भीड़ जमा नहीं करना है। एक बार में अधिकतम पांच लोगों को एक जगह पर रहने की इजाजत दी गई है, वह भी सोशल डिस्टेंशिंग का पूरा ख्याल रखते हुए।