मुंगेली। जिले में इस बार जून माह से अगस्त तक 678 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भारी बारिश की वजह से जिले में लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.न बारिश की वजह से शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचा है जिसका जायजा लेने शनिवार को कलेक्टर पीएस एल्मा ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र प्रतिवेदन देने के साथ आवश्यकता अनुसार मरम्मत कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
लगातार हो रही बारिश की वजह से पुल पुलिया शासकीय कार्यालय के अलावा आंगनबाड़ी पंचायत भवन के साथ अन्य शासकीय भवन को भी भारी नुकसान पहुंचा है. जिले में संबंधित अधिकारी को सर्वे कर शीघ्र प्रतिवेदन करने तथा आवश्यकता अनुसार पुल-पुलिया सड़क नहरों का मरम्मत करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं.