कोरबा. प्रदेश में कुछ माह पहले टिड्डा दल को लेकर अलर्ट जारी किया गया था. यह आफत किसानों के लिए काल बन कर आ था. जिसे मौके पर कृषि वैज्ञानिकों से सूझ बुझ से छत्तीसगढ़ से वापस लौटा दिया . वही अब कोरोबा वन मंडल ने नगर निगम महापौर को पत्र लिख कर गुलमोहर पेड़ में किट लगने संबंध में जानकरी दी है.
यह इल्ली नुमा किट इतना खतरनाक है की हरे भरे पेड़ को पतझड़ में तब्दील कर देता है. इनकी संख्या लाखों में होती है. समय रहते इस का उपचार नहीं किया गया तो ये बरसात में हरियाली खत्म कर देगा. सारे पेड़ पौधों की पत्तियों का सफाया कर देगा. इस किट को कैटरपिलर के नाम से जाना जाता है. इसका जीवन चक्र कम समय के लिए होता है. यह जल्द ही तितली बन कर निकल जाएगा. जिसके उपचार करने के संबंध में डीएफो ने पत्र लिखा है.