महासमुंद। जिले के झुनगाबाड़ी पिलवाली गांव में तीन दिनों पहले एक बुजुर्ग महिला की लाश तालाब में मिली थी। उस वक्त माना जा रहा था कि उसकी मौत डूबने से हुई होगी, लेकिन सवाल तब भी था कि उसके शरीर में पत्थर क्यों बांधा गया। उस सवाल को लेकर महिला की लाश को पीएम के लिए भेजा गया, जिससे यह तो स्पष्ट हो गया कि महिला को मारकर फेंका गया है और लाश को छिपाने की नीयत से उसके शरीर से लिपटी साड़ी में पत्थर बांध दिया गया था। अब शनिवार को पीएम रिपोर्ट के आधार पर पिथौरा थाने में इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। अब सवाल यह है कि उस बुजुर्ग महिला की हत्या किसने और क्यों की।
महिला की पहचान 80 साल की कार्तिक मति पटेल के तौर पर की गई। शुक्रवार को पुलिस की जांच में पता चला कि किसी ने हत्या कर लाश छुपाने की नीयत से महिला के गले में हरे रंग का कपड़ा बांधा था। इससे ईंट बांधकर पानी में शव फेंका गया था। महिला की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में डॉ. एमएस कंवर ने बताया कि महिला को मारने के बाद पानी में फेंका गया उसकी मौत डूबने से नहीं हुई। महिला के पोते ने रामप्रसाद पटेल ने 19 अगस्त को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी दादी लापता है। लाश मिलने बाद पुलिस को जानकारी मिली कि महिला इसी तालाब में नहाने जाया करती थी। परिजनों ने भी डूबकर मरने की बात कही थी। पिथौरा थाना के प्रभारी ने बताया कि पुलिस के पास कुछ अहम तथ्य आए हैं, जल्द ही महिला के कातिल को पकड़ लिया जाएगा।