मगरलोड। दिनभर बारिश होने से पूरे क्षेत्र पानी पानी हो गया, इसी बीच मगरलोड थाना अंतर्गत ग्राम मोहन्दी के जंगल से नाली द्वारा से आ रहे बारिश के पानी के तेज बहाव में आदिवासी मोहदी कमार पारा निवासी बच्चा लगभग 200 मीटर तक बहकर पुल में फस गया था। जहाँ उसकी पानी मे डूबने से मौत हो गई। जिसे वहाँ के रहने वालों ने देख कर निकाल।
बहरहाल, इसकी सूचना पुलिस को दिया गया है। जिसके बाद मगरलोड पुलिस ने घटना स्थल में पहुच कर घटना का जायजा लेते हुए मृत शव का पंचनामा कर पोस्टमार्डम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
ए.एस.आई. सूरज पाल साहू ने बताया कि घटना ग्राम पंचायत मोहदी के कमार पारा की है। मृत बच्चे का नाम उमेन्द्र कमार उम्र लगभग डेढ़ साल पिता मानिक कमार मोहदी कमार पारा निवासी है। घटना तब घटा ,जब मृत उमेन्द्र कमार की पिता दिन गुरुवार को ग्राम मोहदी की सब्जी बाजार गया हुआ था, और मृत बच्चे की माँ घर के कामकाज में लगी हुई थी। तभी बच्चा खेलते हुए जंगल से बहकर आ रहे पानी मे बह गया । बताया जा रहा है कि मृत बच्चे के 2 भाई एवं 1 बहन हुआ करता था। जिसमे मृत बच्चा सबसे छोटा है।