इन दिनों सोशल मीडिया में महेश भट्ट छाए हैं। इनके बुढ़ापे में जो वी़डियो वायरल हो रहे हैं उन्हें देखकर जवां मर्द भी शर्मा जाए । क्योंकि इन बूढ़ी हड्डियों में बड़ी ताकत मालूम पड़ती है.।इससे पहले हम आपको इस खबर के बारे में दिखाए सबसे पहले देखिए महेश भट्ट साहब का ये जानदार वीडियो।
Contents
राबिया लगा चुकी हैं गंभीर आरोप
राबिया ने कहा कि जिया खान के अंतिम संस्कार पर महेश भट्ट उनके पास आए और कहा कि जिया अवसाद में थीं जिसपर राबिया ने आपत्ति जताई थी कि ऐसा कुछ नहीं था। राबिया की मां ने आगे कहा कि महेश भट्ट ने उन्हें कथित तौर पर धमकाते हुए कहा था, ‘तुम चुप हो जाओ, वरना तुम्हें भी इंजेक्शन देकर सुला देंगे।’ जिया की मां का कहना है कि बॉलिवुड में पीड़ितों को ही अपराधी बना दिया जाता है और फिर उनके परिवार पर आरोप लगाया जाता है कि वह पैसे के लिए सारे आरोप लगा रहे हैं।ये भी देखें- महेश भट्ट ने कहां पर तोड़ी सारी हदें
https://www.youtube.com/watch?v=mEs3PtopZY8
इस वीडियो में महेश अपनी बाहों में जिया खान को लपेटे हुए हैं। फिर दोनों में किसी बात को लेकर मजाक होता है। इस वीडियो को लेकर अब कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। कि क्या महेश भट्ट फिल्मों में जगह बनवाने के नाम पर लड़कियों का इस तरह से इस्तेमाल करते थे। हालांकि राबिया खान जो कि जिया की मां है उन्होंने भी कई बार आदित्य पंचोली और महेश भट्ट को अपनी बेटी की मौत के लिए सीधा जिम्मेदार माना है। वहीं
राबिया लगा चुकी हैं गंभीर आरोप
राबिया ने कहा कि जिया खान के अंतिम संस्कार पर महेश भट्ट उनके पास आए और कहा कि जिया अवसाद में थीं जिसपर राबिया ने आपत्ति जताई थी कि ऐसा कुछ नहीं था। राबिया की मां ने आगे कहा कि महेश भट्ट ने उन्हें कथित तौर पर धमकाते हुए कहा था, ‘तुम चुप हो जाओ, वरना तुम्हें भी इंजेक्शन देकर सुला देंगे।’ जिया की मां का कहना है कि बॉलिवुड में पीड़ितों को ही अपराधी बना दिया जाता है और फिर उनके परिवार पर आरोप लगाया जाता है कि वह पैसे के लिए सारे आरोप लगा रहे हैं।
राबिया ने कहा कि जिया खान के अंतिम संस्कार पर महेश भट्ट उनके पास आए और कहा कि जिया अवसाद में थीं जिसपर राबिया ने आपत्ति जताई थी कि ऐसा कुछ नहीं था। राबिया की मां ने आगे कहा कि महेश भट्ट ने उन्हें कथित तौर पर धमकाते हुए कहा था, ‘तुम चुप हो जाओ, वरना तुम्हें भी इंजेक्शन देकर सुला देंगे।’ जिया की मां का कहना है कि बॉलिवुड में पीड़ितों को ही अपराधी बना दिया जाता है और फिर उनके परिवार पर आरोप लगाया जाता है कि वह पैसे के लिए सारे आरोप लगा रहे हैं।