रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 25 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। 28 अगस्त तक चलने वाले इस सत्र के लिए सभी विधायकों से कोरोना जांच कराए जाने का आग्रह किया गया था, लेकिन इसमें ज्यादातर विधायकों की ओर से असहमति सामने आ रही है, जिसे लेकर विधानसभा सचिवालय संशय में फंस गया है।
चूंकि अधिसूचना जारी हो चुकी है और महज एक दिन का ही समय शेष रह गया है, जिसके चलते विधानसभा सचिवालय ने विधायकों की जिद के आगे घुटने टेक दिए हैं। इस बीच जानकारी यह मिल रही है कि प्रवेश द्वार पर सभी विधायकों का टेम्प्रेचर चेक किया जाएगा और सेनेटाइजर से लेकर मास्क सहित अन्य जरूरी सामानों की व्यवस्था की जाएगी।
विधायकों की यह जिद किस मुश्किल के हालात को न्यौता देने वाली है, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन प्रदेश में जिस तरह के हालात बने हुए हैं, और नेताओं के कोरोना की जद में आने का सिलसिला जारी है, उसे देखते हुए विधायकों की यह जिद उचित जान नहीं पड़ती है।