गरियाबंद. जिला कांग्रेस भवन में छग प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का जन्मदिन जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष संदीप सरकार के नेतृत्व में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पे युवक कांग्रेस द्वारा कोरोना काल मे अपनी जान जोखिम मेबडाल कार्य कर रहे कोरोना वारियर्स स्वास्थ्य विभाग पत्रकार पुलिस नगरपालिका के चुने हुए कार्यकर्ताओ को श्रीफल और साल के साथ स्मृति चिन्ह भेंट किया गया हैं.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रवि वर्मा राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि युगल पांडे जिलाउपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी लक्ष्मी वर्मा प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस प्रवीण कल्ला प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस प्रभारी गरियाबंद और युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संदीप सरकार की उपस्थिति में मुख्यमंत्री के नाम से केक काटते हुए आये अतिथियों के द्वारा भूपेश बघेल के कार्यो और उनके द्वारा गरीब आदिवासी और आमलोगों के लिए किए गए विकास कार्यो का बखान करते हुए उनकी उपलब्धियों को गिनाया गया ,और इस अवसर पर पत्रकार ज्ञानेश तिवारी ,लोकेश सिन्हा, फारूक मेमन ,विजय सिन्हा और विजय साहूके साथ स्वास्थ्य विभाग से डॉ गीतेश्वर बघेल डॉ मयंक देवांगन ,स्टाफ नर्स , बेरोनिक एक्का ,बमिता कवर पुलीस विभाग से सुनील नेताम अवध पटेल राम कुमार खैरवार से सफाई कर्मचारी में रवि कुमार साहनी मोहन साहनी रीमा साहनी सपना साहनी आकाश तिवारी अजय ध्रुव के साथ अख्तर खान का सम्मान किया गया ।कार्यक्रम का संचालन संदीप सरकार जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस गरियाबंद के द्वारा किया गया और कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन ऐश्वर्य यदु के द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय पटेल, पूर्णानंद साहू, मुकेश भोई, उत्तम सोनी, प्रहलाद यादव शीतल मानिकपुरी, रितेश तांडी, वसु साहू, ओंकार निषाद, कमलेश कनौजे, नारायण सारथी, राजा कंवर, श्रवण यादव आदि उपस्थित थे ।