नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा आतंकी उत्तरप्रदेश के बलरामपुर का रहने वाला है। भारत का होने के बावजूद भी वह इस्लामिक संगठन की गतिविधियों में शामिल था और भारत में आतंक फैलाने की साजिश के तहत काम कर रहा था। स्पेशल सेल ने उसके घर की तलाशी ली, तो बड़ी साजिश का पर्दाफाश हो गया। उसके घर से दो मानव बम जैकेट के अलावा अन्य विस्फोटक सामान बरामद किए गए हैं। चैंकाने वाली बात यह है कि उसने पहले राम मंदिर को निशाना बनाने का सोचा, उसके बाद 15 अगस्त को अपने नापाक इरादों पर अमल करने की कोशिश में था, लेकिन जब सफल नहीं हुआ, तो दूसरी साजिश पर काम शुरू कर दिया था।
यूसुफ के भतीजे समेत तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इसके बाद टीम वापस दिल्ली रवाना हो गई। पिता वकील अहमद ने कहा कि मुझे उसकी (बेटा) इस करतूत के बारे में पता नहीं था। वरना उसे रोकता या घर से निकाल देता।
यूसुफ की पत्नी ने कहा कि वह घर में गन पाउडर और कई अन्य चीजें इकट्ठी कर रहा था। मैंने जब ऐसा नहीं करने के लिए कहा तो बोला कि उसे रोकने का मुझे कोई हक नहीं।