1 . प्रदेश में 755 नए कोरोना मरीज़… 6 की मौत… राजधानी के साथ रायगढ़ बन रहा हॉटस्पॉट
रायपुर। प्रदेश में कोरोना की स्थिति चिंता जनक है. लगातार कोरोना के बड़ते मामले में उतार चढ़ाव जारी है. आज प्रदेश में कुल 755 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. वही 493 कोरोना संक्रमित ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके है. प्रदेश में आज मरने वालों की संख्या 6 है.
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मॉनसून सत्र कल से होगा, सत्र को लेकर संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा है कि विधानसभा की कार्रवाई कोरोना गाइडलाइन के अनुसार होगी। सरकार सभी विषयों पर चर्चा के लिए तैयार है और मुद्दों पर विपक्ष को जवाब देगी। कई आवश्यक विधेयक सदन में पेश किए जाएंगे।
3. अमित जोगी का बड़ा फैसला, बेरोज़गार और कर्मचारी साथियों को न्याय मिलने तक नहीं लूंगा पेंशन
रायपुर. दो दिनों से उपवास में बैठे पूर्व विधायक अमित जोगी ने अभी अभी बड़ा फैसला लिया है. कर्मचारी और बरोजगारों नियमतिकरण मिलते तक पूर्व विधायक का पेंशन नहीं लेंगे. पुलिस,शिक्षक भर्ती और नियमति करण लेकर कल से अमित जोगी उपवास में बैठे है. अमित जोगी ने ऐलान करते हुए कहा है कि जब तक हमारे बेरोज़गार नौजवानों को राज्य सरकार नौकरी नहीं देती, अनियमित कर्मचारी साथियों का नियमितिरण नहीं करती, तब तक मेरे लिए विधायक पेंशन लेना नैतिक रूप से सही नहीं होगा. इसलिए मैं यह घोषणा करता हूँ कि अपने बेरोज़गार और कर्मचारी साथियों को न्याय मिलने तक मैं पेंशन नहीं लूंगा.
4. पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई एडिशनल SP के हुए तबादले, लखन पाटले को मिली रायपुर की कमान
रायपुर: छत्तीसगढ़ में गृह विभाग ने आदेश जारी करते हुए बड़े पैमाने पर एडिशनल एसपी का तबादला किया है। लखन पाटले को रायपुर की कमान मिली तो वहीं ओपी शर्मा को बस्तर भेजा गया है। कविलाश टंडन राजनांदगांव जाएंगे तो वहीं प्रज्ञा मेश्राम दुर्ग जाएंगी। सूचि देखने के लिए ऊपर दिए गए शीर्षक पर क्लिक करें।
5. बाल संप्रेक्षण गृह के बाथरूम में नाबालिग ने लगाई फांसी… जाँच में जुटी पुलिस…
जगदलपुर। बस्तर के बोधघाट थाना क्षेत्र स्थित एक सरकारी बाल संप्रेक्षण गृह में एक नाबालिग ने फांसी लगा ली है। घटना के बाद पुलिस, तहसीलदार, फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम सहित मौके पर पहुंच गए हैं। जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले ही मृतक नाबालिग को कोंडागांव के विश्रामपुरी से बलात्कार के आरोप में यहां निरुद्ध किया गया था। आज सुबह नाबालिग ने बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
6.राहुल ने सोनिया को चिट्ठी… लिखने वालों पर लगाया यह बड़ा आरोप… मचा घमासान
नई दिल्ली। इधर सीडब्लूसी की बैठक आज हुई है, जिसमें करीब 53 कद्दावर और सीनियर लीडर शामिल हुए। उधर राहुल गांधी ने पहले तो सोनिया को लिखे गए चिट्ठी को लेकर नाराजगी जताई, जिसमें पार्टी नेतृत्व में बदलाव को लेकर बात लिखी गई है। राहुल की नाराजगी इस बात को लेकर थी कि उनकी मां सोनिया गांधी जब अस्पताल में थी, तभी इस तरह की चिट्ठियां क्यों लिखी गई।
7. निति आयोग ने इस ज़िले के लिए की पशुओं के संरक्षण और संवर्धन के कार्यों की सराहना… सीएम ने जिला प्रशासन को दी बधाई
रायपुर: नीति आयोग ने छत्तीसगढ़ राज्य के आकांक्षी जिला सुकमा में पशुओं के संरक्षण, संवर्धन और चारे की बेहतर व्यवस्था की सराहना की है। नीति आयोग ने सुकमा जिले में पशुओं को विभिन्न प्रकार की संक्रामक बीमारियों से बचाने के लिए डोर-टू-डोर संचालित टीकाकरण अभियान और बारिश के दिनों में पशुओं के लिए चारे का बेहतर प्रबंध की प्रशंसा करते हुए इसे अपने ट्विटर हेण्डल से ट्वीट किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य के सूदूर वनांचल के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पशुधन की रक्षा और चारे की बेहतर व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन एवं पशुधन विकास विभाग के अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा है कि सुकमा जिले ने देश में छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। मुख्यमंत्री ने सुकमा जिले के 82 गौठानों में पशुओं के लिए नेपियर घास (हरा चारा) तथा पर्याप्त मात्रा में धान पैरा की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पशुधन विकास विभाग द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की है।
8. रायगढ़ में 5 मज़िला इमारत गिरी… 200 ज़िंदगियों को बचाने जद्दोजहद जारी…
9. इस जिला में दुकानों के खुलने – बंद होने के समय में हुआ बदलाव… जिला प्रशासन का आदेश जारी
कांकेर. नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते संक्रमण से जिले के कुछ क्षेत्रों में विशेषकर कांकेर, कोरर, भानुप्रतापपुर एवं अंतागढ़ में आमजनों में भी कोरोना वायरस के धनात्मक प्रकरण पाये जा रहे हैं, जिसे नियंत्रित करने के लिए गत दिवस हुई जनप्रतिनिधिगण एवं व्यापारिक संगठन के पदाधिकारियों की बैठक में नगरीय निकाय कांकेर, भानुप्रतापपुर एवं अंतागढ़ तथा ग्राम पंचायत कोरर सीमा क्षेत्र में व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं दुकानों को प्रातः 09 बजे शाम 05 बजे तक संचालित करने का निर्णय लिया गया है।